Wednesday, September 3, 2008

मैं भी हो गया किसी का



खुदा को गुमा अपनी खुदी का

तो लो हो गया मैं भी किसी का


फिरता रहा ख़्यालों में अक्सर

मुझको हुआ भरम ज़िन्दगी का


नाज़--अदा से उसने क्या देखा

मेरा खुदा भी हो गया उसी का


पलकों के आंसू जैसे हों मोटी

छलता रहा गुहर खुशी का


आतिश वफ़ा से गलेगा संगदिल

था वो तस्सवुर एक आदमी का


मुझसे लिपट के भी रोया है वो संगदिल

एक वो भी जमाना था आशिकी का


हँसता हूँ अब तो उस फान इश्क पर मैं

कितना बे_मानी था वो किस्सा दिल्लगी का


1 comment:

ARUNDEVGATIKAR said...

Hi ! Purnima
Tumhari ik bat jo tumne apne blog me apne parichay ke bare me kaha hai ki” dil bhi ek zid pe ada hai kisi bacche ki tarah, ya toh ise sab chahiye, ya kuch bhi nahi” yes this line of words is so cute. And your writing is so expressive and your view’s perspective of sight is very sharp and crystal clear.
Kavi ek yojna banakar inhe sahi tarike se samne lao.
Take care,
Arun Devgatikar